महेंद्रगढ़ । लंबे समय से रुके शहर के िवकास कार्यों पर नगर पालिका प्रशासन ने ध्यान देना शुरू कर दिया है। नपा की फाइनेंस कमेटी मंजूरी के बाद हुड्डा पार्क के रखरखाव व अन्य मेंटेनेंस कार्यों के िलए वर्क अलॉट िकया गया है। इसके साथ ही अव्यवस्थित व खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के िलए भी नई लाइटों को खरीदने का प्रक्रिया शुरू हुई है।
नपा अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह में चौधरी रणवीर िसंह हुड्डा पार्क के सभी टूटे झूले व खराब लाइटों को ठीक कर िदया जाएगा। साथ ही अन्य छोटे मेंटेनेंस के कार्यों को भी पूरा कर िलया जाएगा। इसके साथ ही एक माह के अंदर शहर के सभी खराब स्ट्रीट लाइटों को बदल िदया जाएगा।
बता दें शहर में लंबे समय से िवकास कार्य शुरू हुए हैं। पहले नपा के अधिकारियों के आपसी तालमेल नहीं होने व बाद में कुछ अधिकारियों के एनडीसी के मामले में पुलिस व प्रशासनिक कार्रवाई से सभी कार्यों पर ब्रेक लग गए थे। इससे लोगों में काफी रोष था। उसके बाद अब लोगों के रोष को देखते हुए प्रशासन की तरफ से नपा में अस्थाई सचिव व एमई की िनयुक्ति की गई है। उससे लोगों को एक बार फिर शहर की दशा में सुधार की उम्मीद बंधी है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को नपा की फाइनेंस कमेटी की बैठक के दौरान शहर को रोशन करने के लिए करीब 56 लाख रुपए से स्ट्रीट लाइटें खरीदने व लगभग 16 लाख रुपए से शहर के हुड्डा पार्क के रख-रखाव के कार्य को मंजूरी दी थी। फाइनेंस कमेटी की अप्रूवल के बाद नपा सचिव की तरफ से स्ट्रीट लाइटें खरीदने की स्वीकृति दे दी है। नपा की तरफ से अब लगभग 56 लाख रुपए से 2300 स्ट्रीट लाइटें खरीदी जाएगी। इनमें 20 वाट की एक हजार, 36 व 45 वाट की 500-500, 90 वाट की 200 व 120 वाट की 113 एलईडी लाइट खरीद जाएंगी।
बता दें िक शहर के एक मात्र चौधरी रणवीर िसंह हुड्डा पार्क के हालात काफी खराब चल रहे हैं। ना तो समय पर पेड़-पौधों को पानी मिल रहा था, ना ही पेड़-पौधों की समय पर कटाई हो पा रही थी। हां आने वाले लोगों की िशकायत पर पहले स्थानीय िवधायक राव दान िसंह व बाद में एसडीएम हर्षित कुमार ने दौरा िकया था। इस पर उन्होंने नपा अधिकारियों को जल्द इसकी व्यवस्था को सुधारने के िनर्देश िदए थे। अब नपा की फाइनेंस कमेटी मंजूरी के बाद सोमवार को नपा प्रशासन की तरफ से इसके िलए एक एजेंसी को काम अलॉट िकया गया है। नपा अधिकारियों की मानें तो यह एजेंसी 16 लाख रुपए सालाना में पार्क का रखरखाव करेगी।नपा प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि शहर की िबगड़ी स्ट्रीट लाइट व्यवस्था जल्द दुरुस्त होगी। इसके िलए लाइटें खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही अब हुड्डा पार्क का भी मेंटेनेंस का काम शुरू करवाया गया है। जल्द इसके हालत सुधरेंगे। पार्क के रखरखाव के िलए भी एक एजेंसी को हायर िकया गया है। वो पार्क में लगे पौधे, झूले व अन्य सुविधाओं पर काम करेगी।