महेंद्रगढ़ | महेंद्रगढ़ शंकर कॉलोनी िनवासी डॉ. मुस्कान गुप्ता ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 72वां स्थान प्राप्त िकया है। डॉ. मुस्कान गुप्ता नगर पालिका की पूर्व चेयरपर्सन रीना बंटी व व्यापार मंडल के प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र अग्रवाल की बेटी है।
शिक्षाविद डॉ. नीलम शर्मा, व्यापारी नेता नरेश गोयल चेयरमैन, रोटरी क्लब के प्रधान मुकेश मेहता, अग्रवाल सभा के प्रधान नवीन िमत्तल, पूर्व प्रधान शिव शंकर अग्रवाल, िदनेश गोयल, सुशील िबढाट, ईश्वर ितवाड़ी, पवन कुमार धरसूं वाले, एडवोकेट ललित कुमार, भाजपा नेता पवन खैरवाल, समाजसेवी महेंद्र िसंह, सेठ बसंत गोयल अनाज मंडी आदि ने डॉ. मुस्कान को बधाई दी। दूसरी तरफ डॉ. मुस्कान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता िपता व परिवार के लोगों को दिया। बता दें िक डॉ. मुस्कान गुप्ता ने बिना कोचिंग व गैप के बीकानेर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की और अब मात्र 23 वर्ष की उम्र में एमडी गायनी में बीकानेर मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत है।