हरियाणा की सबसे कम उम्र की सरपंच अंजू तंवर ने दिलाई विकसित भारत की शपथ 

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । आगामी 26 जनवरी 2024 तक चलाई जाने वाली ‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा’ आज खंड महेंद्रगढ़ के गांव खुडाना व गढ़ी पहुंची। खुडाना गांव में हरियाणा की सबसे कम उम्र की सरपंच अंजू तंवर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीपीओ अनिल कुमार ने की। खुडाना गांव में सरपंच अंजू तंवर ने विकसित भारत की शपथ दिलाई। इसके अलावा गांव गढ़ी में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव गढ़ी में सरपंच कर्मवीर सैनी ने विकसित भारत की शपथ दिलाई।
अधिकारीयों ने स्टॉल लगाकर दी सेवाएं
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा गांव खुडाना व गढ़ी में हेल्थ चेकअप, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, जिला समाज कल्याण विभाग, आयुष विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, रेड क्रॉस,परिवार पहचान पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी बनवाने या त्रुटियां ठीक करवाने के लिए कैंप लगाए गए। इसके अलावा भी विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर आमजन को योजनाओं का लाभ दिया।
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुनीता की अध्यक्षता में खुडाना गांव की सरपंच अंजू तंवर ने पूजा पत्नी दीपक, प्रीति पत्नी मनोज व पिंकी पत्नी कैलाश की बेटी के जन्म पर कुआं पूजन की रस्म करवाई गई। इसी प्रकार गढ़ी गांव की गर्भवती महिला प्रियंका, सोमवती, सरोज की गोद भराई की रस्म करवाई गई।
खुडाना गांव में सरपंच अंजू तंवर व बीडीपीओ अनिल कुमार ने स्कूल टॉपर दिव्या मित्तल पुत्री पवन कुमार, नेहा कंवर पुत्री विनोद कुमार व दिव्या पुत्री धर्मवीर को सम्मानित किया व शहीद मलखान सिंह की पत्नी ओम बाई, शहीद सोहन सिंह की पत्नी धर्म देवी, शहीद मुस्लिम खान की माता मिली देवी, प्रवीन शर्मा की माता सावित्री व ईश्वर सिंह की पत्नी छोटा देवी को स्याल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसी प्रकार गांव गढ़ी में एसईपीओ अशोक कुमार व सरपंच कर्मवीर सैनी ने स्कूल टॉपर काव्य, परी, पहर, जितेंद्र व दीपांशु को सम्मानित किया। शहीद फतेह सिंह की पत्नी संतरा देवी स्याल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर नागरिक संसाधन सूचना विभाग से मैनेजर रवि तंवर बसई, डीईओ नितिन कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से गुरजीत सिंह, ग्राम सचिव पूनम रानी, ग्राम सचिव सुरेंद्र, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर बिरमा देवी, आयुष्मान विभाग से दीपक, वेटनरी सर्जन डॉक्टर वेद सांगवान, फोरमैन नवल किशोर, एग्रीकल्चर विभाग से रविंद्र जांगड़ा, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट महेंद्र पाल, डॉ आकाश गोयल, हेल्थ इंस्पेक्टर दिलबाग, राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढ़ाणी शयोपुरा के हेड सुरेश वर्मा, सुरेश सांगवान,सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण विभाग से डब्ल्यूओ कुलदीप, फोटोग्राफर सोनू, खुडाना गांव से सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, सूबेदार मदन सिंह, कंवर सिंह, मनजीत सिंह, गोविंद सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व गांव के नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply