मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग डिविजन नंबर-2 के कार्यकारी अभियंता जितेंद्र सिंह हुड्डा को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई सीएम विंडो पर आई एक शिकायत पर की गई है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि सोनीपत निवासी ठेकेदार दीपक ने सीएम विंडो पर कार्यकारी अभियंता जितेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ कोटेशन को सेंक्शन करने के लिए 20 प्रतिशत एडवांस कमीशन की मांग करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। कमीशन न देने पर कोटेशन में मनमाने तरीके से रेट काटने शुरू कर दिए। साथ ही जितेंद्र सिंह पर कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को बिना काम किए ही मोटी रकम का भुगतान का आरोप भी था।
इन शिकायतों की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई। कमेटी की जांच रिपोर्ट में कार्यकारी अभियंता जितेंद्र सिंह पर आरोप सही पाए गए। उसके बाद मुख्यमंत्री ने जितेंद्र सिंह हुड्डा को निलंबित करने के साथ-साथ नियम-7 के तहत विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
