नारनौल । नारनौल में फर्जी प्रमाण पत्र दिलवाने के मामले में पुलिस एक अध्यापक से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पहले चार युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जब पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रघुनाथपुरा के सरकारी अध्यापक ने रुपये लेकर प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाई थे। मंगलवार को दोपहर बाद रघुनाथपुरा के अध्यापक को पुलिस पूछताछ के लिए साथ लेकर आई।
वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा शैक्षिक सत्र अप्रैल-2021 में फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर परीक्षार्थियों को विद्यालयों में प्रवेश व बोर्ड परीक्षाओं में अपीयर करवाया गया था। वरिष्ठ माध्यमिक वार्षिक परीक्षा अप्रैल-2021 में सम्मिलित होने वाले विद्यालय परीक्षार्थी जिनकी ओर से माध्यमिक परीक्षा अन्य राज्य बोर्डों से पास की गई थी, ऐसे परीक्षार्थियों की पात्रता से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई तो कुछ परीक्षार्थियों के माध्यमिक प्रमाण-पत्र फर्जी मिले थे।
उस समय विद्यालयों में दस्तावेजों की भी जांच नहीं की गई, जिसके बाद जिन विद्यालयों की ओर से नियमों के विरुद्ध माध्यमिक फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर ऐसे परीक्षार्थियों को अप्रैल-2021 की परीक्षाओं में सम्मिलित करवाया गया था। ऐसे दोषी परीक्षार्थियों का वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा बोर्ड ने परिणाम रद्द कर दिया था। इसको लेकर मंगलवार को पुलिस टीम ने रघुनाथपुरा के अध्यापक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। इस मामले में जब जांच अधिकारियों से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
