नारनौल । नारनौल के मोहल्ला पुरानी सराय में रहने वाले भाई-बहन ने संगीत और तबला वादन के क्षेत्र में हरियाणा का नाम ऊंचा किया है। हिमाचल प्रदेश के सुबाथू में हुई स्वर संगीत प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बड़ी बहन तनिष्का सैनी ने संगीत क्षेत्र में स्वर कोकिला सम्मान और भाई गीतांशु सैनी ने तबला वादन में ताल श्री सम्मान हासिल किया है। दोनों भाई बहन को मिले इस सम्मान के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
बता दें कि हिमाचल में प्रेस क्लब सुबाथू की ओर से हाल ही में स्वर संगीत प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हिमाचल व हरियाणा के मशहूर गायकों ने खूब धमाल मचाया। जूनियर जोन में सुबाथू छावनी के मनोनीत सदस्य रवि शर्मा की अध्यक्षता में कसौली छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी कुमारी प्रिया रानी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही।

तनिष्का सैनी को संगीत क्षेत्र में स्वर कोकिला सम्मान मिला है।
तनिष्का की गायकी के मुरीद बने लोग
इस दौरान हिमाचल के मशहूर गायक एसी भारद्वाज व गायकी श्रुति शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से हिमाचल वासियों का दिल जीत लिया। वहीं हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला से गई तनिष्का सैनी ने शास्त्रीय संगीत की बारीकियों से सभी को अपनी गायकी का मुरीद बना लिया। इस कार्यक्रम में दुधारू पशु सभा सोलन के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, हिमाचल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सेजल अतिथि रहे।
फाइनल मुकाबले में विजेताओं को नकद राशि व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में नारनौल से डा. मनीषा सैनी व बलवान सिंह सैनी ने भी निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रधान कपिल गुप्ता, महासचिव जोगेंद्र कुमार व कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे ।