गुडग़ांव । डीएलएफ फेज-1 थाना एरिया के ग्वाल पहाड़ी में सीएम फ्लाईंग ने रेड करते हुए कैफे की आड़ में चल रहे अवैध अहाते का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद कर अहाता संचालक को काबू कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, सीएम फ्लाईंग को सूचना मिली कि ग्वाल पहाड़ी एरिया में लाजीजैरी कैफे की आड़ में शराब परोसी जा रही है। जिस पर सीएम फ्लाईंग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां काउंटर पर पटेल नगर दिल्ली का रहने वाला धीरज हरजाई मिला। जिसने बताया कि इस कैफे में केशवपुर दिल्ली का रहने वाला सचिन पोपली पार्टनर है। टीम ने मौके पर कैफे में पाया कि करीब एक दर्जन लोग शराब का सेवन कर रहे हैं।
धीरज से लोगों को शराब पिलाने का लाईसेंस व बार चलाने बारे दस्तावेज पेश करने को कहा तो कोई दस्तावेज पेश नही कर पाया। टीम ने मौके से कई विदेशी शराब भी पकड़ी। पूछताछ में धीरज ने बताया कि इनके द्वारा कैफे में आने वाले लोगों को डिमांड के आधार पर पैग और बोतल भी दी जाती थी । इस पर सीएम फ्लाईंग के इंस्पेक्टर धर्मबीर की शिकायत पर डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। वहीं आरोपी को काबू कर उससे पूछताछ की जा रही है
