नारनौल । नारनौल में प्राइवेट स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा अटेली के गांव भोजावास में गांव के नजदीक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास गुरुवार शाम को हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक कनीना निवासी लोकेश तथा ककराला निवासी तुषार अपने किसी निजी काम से बाइक पर गए थे। गुरूवार शाम को अटेली की तरफ से कनीना आ रहे थे। भोजावास पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक का सामने से आ रही एक निजी स्कूल की बस से टक्कर हो गई।
हादसे के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने 112 पर कॉल करके हादसे की सूचना दी। जिसके बाद बाइक सवार दोनों घायलों को उपचार के लिए कनीना अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद लोकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल तुषार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने सूचना के बाद मौका स्थल पर पहुंचकर स्कूल बस व बाइक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
