क्लेट परीक्षा परिणाम में नारनौल की निधि निर्मल को मिला प्रदेश में 49वां रैंक

नारनौल । देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित क्लेट(कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) का रिजल्ट गत दिवस जारी किया गया।
जिसमें नारनौल की निधि निर्मल ने पूरे भारत मे 603 रैंक और हरियाणा में 49 वीं रैंक प्राप्त किया। निधि निर्मल निजी स्कूल में 12 कक्षा की छात्रा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता जो की अध्यापक है विवेक निर्मल व माता सुरेखा सहित अपने समस्त गुरुजानों व परिवार के सदस्यों को दिया।

निधि ने बताया इन सभी लोगों के अथक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि देश भर में 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी(एन एल यू)हैं, जिनमे क्लेट के माध्यम से ही प्रवेश मिलता है। जिसमें दिल्ली स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी अपनी अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है।

पूरे भारत के एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी जिनमें से लगभग 3000 विद्यार्थी चयनित होंगे। इस परीक्षा में लीगल रीजनिंग 32 नंबर, करंट अफेयर्स 28 नंबर, क्रिटिकल रीजनिंग 24 नंबर, इंग्लिश 24 नंबर तथा क्वांटिटेटिव टेक्निक 12 नंबर की थी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्राप्त होता है एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काट लिए जाते हैं।

Leave a Reply