रेल मंत्रालय ने रेलवे परामर्श समिति का किया गठन, जिले के छह लोगो को किया शामिल

महेंद्रगढ़ । रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों पर निर्माण एवं अन्य विकास कार्य को लेकर परामर्श समिति का गठन किया है। महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए कुल छह सदस्य मनोनीत किए गए हैं। इनमें भाजपा के जिला महामंत्री अमित मिश्रा, नगरपालिका के स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर मुकेश मेहता, व्यापारी भूषण गोयल, सुरेश गोस्वामी, कैलाश सैनी और संदीप यादव सिसोठ शामिल हैं। सभी सदस्य महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन की उन्नति और प्रगति के लिए कार्य करेंगे और निर्माण कार्यों की भी निगरानी करेंगे। सदस्यों ने अपनी नियुक्ति पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताया है।

Leave a Reply