महेंद्रगढ़ । शहर में ट्रैफिक दबाव बढ़ता जा रहा है, मगर मार्गों की चौड़ाई को लेकर ठोस रणनीति नहीं बन रही। लिहाजा राहगीरों को रोजाना जाम में फंसे रहना पड़ता है। सिकुड़ी सड़कों पर कभी साइड को लेकर तो कभी बेतरतीब वाहनों के कारण आए दिन कहासुनी होने लगी है। शनिवार को माजरा चुंगी चौक पर एक बस चालक व किसी व्यक्ति के बीच हाथापाई हो गई। भीड़ होने पर देखते ही देखते रोड पर लंबा जाम लग गया।
राहगीर करीब पौने घंटे तक जाम में फंसे रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवा वाहनों को व्यवस्थित करवाकर जाम खुलवाया। बता दें कि शिक्षा का हब बन चुके महेंद्रगढ़ प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्कूल वाहनों का आवागमन होता है परंतु आवागमन के लिए बेहतर सड़क मार्गों की सुविधाएं नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। आज शहर के करीब सभी चौराहे अब व्यस्ततम चौराहों का रूप ले चुके हैं।
यहां सरकार व प्रशासन की ओर से बढ़ते वाहनों के दबाव को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। मार्गों की चौड़ाई नहीं बढ़ने के कारण आए दिन हादसे बढ़ रहे हैं। मुख्य मार्गों पर भी राइड लेने को लेकर भी आए दिन झगड़े होते रहते हैं। ऐसे में सभी मुख्य मार्गों को करीब 5-6 किलोमीटर तक फोरलेन किया जाना चाहिए ताकि बढ़ती इस परेशानी को रोका जा सके। माजरा चुंगी काफी व्यस्ततम चौक है।
यहां अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। मौके पर खड़े लोगों ने बताया कि शनिवार शाम को उस समय जाम की स्थिति बन गई जब एक निजी स्कूल बस चालक के साथ कुछ लोगों द्वारा गाली-गलौच करते हुए हाथापाई कर दी। कुछ देर में ही निजी स्कूल बसों, रोडवेज व अन्य वाहनों की कतारें लग गई और मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए वाहनों को व्यवस्थित करवा जाम को खुलवाया और मार्ग पर वाहनों के आवागमन को सुचारू करवाया।
