महेंद्रगढ़ । माता भूरा भवानी मंदिर की महंत शक्तिनाथ महाराज 11 से 31 दिसंबर 2023 तक रोजाना सुबह 5 बजे से 7 बजे तक 108 मटकों की शीत जलधारा कर रही है। इस दौरान मंदिर में पूजा पाठ और आरती एवम् सत्संग और हवन भी होता है। मंदिर कमेटी सदस्य मुकेश चौहान और बजरंगी ने बताया कि महंत शक्तिनाथ क्षेत्र की खुशहाली और सुख-शांति के लिए रोजाना सुबह सवा 5 बजे से 7 बजे तक मंदिर परिसर में 108 कोरे मटकों की शीत जलधारा कर रही है।
महंत शक्तिनाथ महाराज की शीत जलधारा में गांव सिसोठ की महिलाएं अपना पूरा सहयोग कर रही है। वह रोजाना 108 कोरे मटकों को भरकर रखती है और सुबह उस ठंडे पानी से महंत शक्तिनाथ महाराज की शीत जल धारा करती है। आरती एवम पूजा पाठ कर धर्म लाभ पाती है। इस शीत जलधारा में धोली, राजेश,रेखा, रचना,मंजू, सुशीला, शर्मिला, समीक्षा दिल्ली, माया, बिमला, बने सिंह, रणधीर, हन्नी, प्रकाश, विनोद, बजरंगी, भोला, नितेश, शिवा, संजय, टुनटुन आदि अन्य युवा भी महाराज जी का सहयोग करते है ।
