राज्य परिवहन के परिचालक ने छात्रा व महिला के साथ की अभद्रता

महेंद्रगढ़ । राज्य परिवहन के परिचालक द्वारा छात्रा से की गई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियाे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से क्षेत्र के गांव खुडाना बास के लिए बस में सवार हुई एक महिला व छात्रा के साथ राज्य परिवहन के परिचालक द्वारा की गई अभद्रता का बताया जा रहा है। वायरल हुआ वीडियो 12 दिसंबर का बताया जा रहा है व छात्रा ने स्वयं इसकी वीडियो बनाई है।

12 दिसंबर को महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से छात्रा अनिता व महिला सीमा गांव खुडाना बास के लिए बस में बैठी थी। जब गांव खुडाना बास का बस स्टैंड आया तो छात्रा व महिला द्वारा बस को रोकने का आग्रह किया गया तो बस परिचालक ने उन्हें बताया कि यहां बस स्टैंड नहीं है। वह बस को नहीं रोकेगा, साथ ही उनके साथ अभद्रता करने लगा। जब उन्होंने कहा कि यहां बस स्टैंड है और मुख्यमंत्री के जनसंवाद में ग्रामीणों की मांग पर गांव खुडाना बस स्टैंड पर स्टॉपिज दिया था।

ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में गांव के बस स्टैंड पर बसों के ठहराव की मांग की गई थी, उसके बाद परिवहन विभाग की ओर से पत्र जारी कर ठहराव के आदेश भी दिए गए थे, लेकिन बस चालक व परिचालक मनमानी करते हैं और बस नहीं रोकते हैं। वहीं छात्रा ने बताया कि उसके बार-बार कहने पर भी बस स्टॉप पर बस नहीं रोकी गई और उन्हें एक किलोमीटर आगे उतारा गया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि परिवहन विभाग व सरकार मामले पर संज्ञान नहीं लेता है तो जल्द ही पंचायत का आयोजन कर ठोस कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि अनेक बसों के परिचालक खुडाना बास की सवारियों को या तो आकोदा बस स्टैंड या फिर एक-दो किलोमीटर दूर उतार रहे हैं जिसके कारण विशेषकर विद्यार्थियों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। अगर जल्द संज्ञान नहीं लिया तो लापरवाह परिचालकों खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।

उनके संज्ञान में इस प्रकार का कोई मामला नहीं है। कई लंबे रूटों की बसों का स्टॉप नहीं है। हालांकि लोकल रूटों की बसों का जहां स्टाॅप है वहां रोकना अनिवार्य है। अगर उनके पास कोई शिकायत आती है तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

राजेश कुमार, अड्डा इंचार्ज, महेंद्रगढ़।

Leave a Reply