नारनौल । गांव नीरपुर निवासी शिक्षक विक्रम सिंह यादव ने अपने बेटे लेक्चरर हिमांशु यादव का दिल्ली निवासी योशिता के साथ दहेज रहित शादी की है। उन्होंने शादी में शगुन के तौर पर केवल एक रुपया और नारियल लिया है। शिक्षक विक्रम सिंह यादव ने कहा कि दहेज रूपी बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए हम सभी को पहल करनी होगी।
मां संतोष यादव ने बताया कि उनका बेटा हिमांशु यादव रोहतक में बतौर लेक्चरर कार्यरत है और दिल्ली निवासी योशिता के साथ रिश्ता तय होने के बाद उन्होंने वधु पक्ष को बता दिया था कि वह दहेज नहीं लेंगे। इसके बाद शगुन के तौर पर केवल नारियल और एक रुपया लिया गया। उन्होंने बताया कि वधु पक्ष से केवल बेटी लेने की ही रस्म अदा की गई है, जबकि तमाम आयोजन से संबंधित पूरा खर्च उन्होंने स्वयं ही वहन किया है तथा रोटी-बेटी नहीं, बल्कि केवल बेटी ली है। यह शादी हुडा सेक्टर स्थित राधा-कृष्णा मैरिज गार्डन में धूमधाम से संपन्न हुई।
उन्होंने बताया कि आज के समय दहेज जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए सभी युवाओं को आगे आना होगा। इस मौके पर हिमांशु यादव व योशिता को विक्रम सिंह एवं संतोष देवी के साथ-साथ परिवारजनों दादा जवाहर सिंह, सरती देवी, लड़की के माता-पिता रेखा व मांगेराम वासियाजन मौजपुर दिल्ली ने उन्हें आशीर्वाद दिया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
