महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ में बस स्टैंड पर बस में बैठते समय एक महिला के पिट्ठू बैग में रखा पर्स चोरी हो गया। पर्स में चांदी की अंगूठी, 11 हजार रुपए,आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम आदि थे। महिला की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
राजस्थान में नीमकाथाना के रामपुरा गांव निवासी ज्योति ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह 1 दिसंबर को अपने भाई की शादी में शामिल होकर सोहल गांव से अपनी ससुराल जा रही थी। जब वह महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से नारनौल की बस में चढ़ रही थी उस समय उसके बच्चे के पास एक पिट्ठू बैग था। बैग से किसी ने पर्स निकाल लिया जिसमें चांदी की अंगूठी, 11 हजार रुपए, डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम आदि थे।
उसके बाद उसने डायल 112 नंबर पर कॉल की पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। हमने ऑनलाइन कंप्लेंट की उसके बाद वह घर चली गई। घर जाने के बाद वह बीमार हो गई थी। अब ठीक हुई है तो थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उसका सामान व रुपए दिलवाया जाए।