नागरिक अस्पताल में बन रहा 20 बेड का फैब्रिकेशन वार्ड, 80% काम पूरा

महेंद्रगढ़ । शहर के नागरिक अस्पताल में फैब्रिकेशन वार्ड का निर्माण होने से मरीजों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। किसी एमरजेंसी में इसका विशेष तौर पर उपयोग किया जा सकेगा। फैब्रिकेशन वार्ड में हर सुविधाएं उपलब्ध होगी। जिस पर सरकार द्वारा लगभग 25 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अब तक इसका 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य भी एक माह में पूरा होने की उम्मीद है।

कोरोना संक्रमण के दौर में अस्पताल में इस प्रकार के वार्ड की कमी महसूस हुई थी। तत्काल तो इस प्रकार के वार्ड का निर्माण नहीं हो पाया परंतु अब भविष्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जनहित में यह कदम उठाया है। कोरोना के बाद से ही अस्पताल भवन में इस प्रकार के वार्ड के निर्माण की रूपरेखा शुरू हो गई थी। पुराने इमरजेंसी वार्ड के साथ बनाए जा रहे फैब्रिकेशन वार्ड का कार्य अब तेजी से चल रहा है। जिसका करीब 70 से 80 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो चुका है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इसका कार्य करीब एक माह में पूरा होने की उम्मीद है।

ये रहेगी वार्ड में सुविधा

अस्पताल प्रांगण में बनाया जा रहा फैब्रिकेशन वार्ड अस्पताल भवन से अलग है, जिसमें 20 बेड की सुविधा रहेंगी। इस वार्ड में अस्पताल की ही तरह मरीजों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इमरजेंसी में अस्पताल में जगह नहीं होने पर मरीजों को यहां बेड उपलब्ध होगा। अस्पताल में डिलीवरी समय के दौरान महिलाओं की संख्या अधिक होने पर कई बार बेड उपलब्ध नहीं होने से परेशानियां बन जाती थी। अब ऐसी परिस्थितियों में भी फैब्रिकेशन वार्ड के बेड भविष्य में प्रयोग हो सकेंगे। इस वार्ड के निर्माण पर 25 लाख रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान जताया जा रहा है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा : आरएमओ

नागरिक अस्पताल में फैब्रिकेशन वार्ड का निर्माण प्रगति पर है। जिसका करीब 70 से 80 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो चुका है। इसमें आधुनिक सुविधाओं से युक्त 20 बेड की सुविधा रहेगी। करीब एक माह में इसके बनकर तैयार होने की उम्मीद है। इससे बनने से मरीजों को काफी लाभ होगा। -डॉ. अभिषेक सैनी, आरएमओ, नागरिक अस्पताल, महेंद्रगढ़

Leave a Reply