महेंद्रगढ़ । घर से दुकान जा रहे युवक के साथ मारपीट करने व गाड़ी का शीशा तोड़ने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शहर निवासी पंकज ने दी शिकायत में बताया कि उसने सतनाली चौक महेंद्रगढ़ पर चाय-पानी की दुकान कर रखी है। 12 दिसंबर को वह अपने घर से अपनी दुकान पर दोस्त के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर जा रहा था। रास्ते में 7-8 लड़के अपने हाथ में लाठी-डंडे व लोहे की रॉड लिए हुए थे।
जैसे ही उनकी गाड़ी रोड पर पहुंची तो उनमें से किसी एक ने गाड़ी के सामने वाले शीशे पर पत्थर मारा, जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। इस पर वे गाड़ी को रोककर नीचे उतरे तो कुछ लड़कों ने उसे लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से मारना-पीटना शुरू कर दिया। उनमें से किसी पत्थर से उसके सिर में पीछे की तरफ मारा, जिससे वह चक्कर खाकर गिर गया। इस दौरान उसकी जेब 20 हजार रुपए थे जो उनमें से किसी ने निकाल दिए।