नारनौल । नगर के वार्ड 05 के 73 वर्षीय बुजुर्ग श्री इंद्र लाल नवम्बर माह मे बीमार हो गए थे और अपना इलाज कराने के लिए जयपुर चले जाने के कारण नवंबर माह का वृद्धावस्था सम्मान भत्ता नहीं ले पाए थे। वहां पर उनका आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड हरियाणा का होने के कारण अमान्य रहा और वह 09 दिसंबर को वापस नारनौल आ गए थे।
10 दिसंबर रविवार को उन्होंने विजय हॉस्पिटल नारनौल में अपना प्रोस्टेट का ऑपरेशन करवाया था। दिसंबर माह की बुढ़ापा पेंशन उनके वार्ड की 16 दिसंबर को तय की गई थी। लगभग 11:00 बजे दिन में वह पोस्ट ऑफिस में पहुंच गए थे और लाइन में लग गए थे। अपनी बारी आने पर उन्होंने अपनी पासबुक महिला कर्मचारी को दी तो उसने एक गवाह और उसके आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाने की बात कही। बुजुर्ग ने अपने परिचित को इस बारे में बताया और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लाने के लिए आग्रह किया। जब महिला कर्मचारी को बुजुर्ग ने लाइन से हटकर अपनी पासबुक और गवाह की आईडी देने की कोशिश की तो महिला कर्मचारी को यह नागवार गुजरा और कहा कि लाइन से आइये। बुजुर्ग ने प्रार्थना की कि मैं बीमार हूं और कहा कि मेरा अभी 5 दिन पहले ही ऑपरेशन हुआ है, मैं ज्यादा देर खड़ा रहने में असमर्थ हूं और मैं पहली बार लाइन से ही आया था।
महिला कर्मचारी ने जवाब देते हुए कहा कि यहां तो सभी वृद्ध आते हैं और सभी बहाना बनाते हैं। गवाह ने यूरिन के लिए लगाई गई पेशाब-थैली को काउंटर से ऊपर उठाकर दिखाया तो महिला कर्मचारी ने फिर एक और आईडी लाने के लिए कहा एवं कहा कि आपके सिग्नेचर भी नहीं मिल रहे।गवाह ने भी आग्रह किया कि बहन जी लाइन से कोई भी बुजुर्ग आपत्ति नही कर रहा। यह सब देख एक अन्य कर्मचारी ने भी महिला से आग्रह किया। फिर भी वे नही मानी और अन्य को पेंशन वितरित करने लग गई।
बुजुर्ग ने कहा कि आप पहले ही बता देते इस बारे में तो मेरे को इतनी परेशानी नहीं होती। बुजुर्ग के गवाह ने इस अनदेखी की मौखिक शिकायत डाकपाल को की। डाकपाल की हिदायत के बाद भी उक्त महिला कर्मचारी ने 10 मिनट और खड़ा रखा और अन्य को पेंशन वितरित करती रही। वहां पर उपस्थित अन्य लोगों ने भी बताया कि यह महिला कर्मचारी यहाँ आने वाले नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती है और आए दिन इसी तरह का इसका रूखा व्यवहार रहता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के गृह नगर में अगर इस प्रकार की घटना हो रही है तो आप अनुमान लगा सकते हैं कि अन्य स्थानों पर क्या स्थिति होगी।