HTET-2023 का रिजल्ट घोषित, 229223 में 13.52% परीक्षार्थियों ने पास किया एग्जाम

भिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना अनुक्रमांक, जन्म तिथि व मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। इस परीक्षा में लेवल-1 (PRT) के कुल 21.74%, लेवल-2 (TGT) के कुल 12.93% एवं लेवल-3 (PGT) के कुल 8.89% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

HTET की परीक्षा में इस बार हिंदी और अंग्रेजी के 15-15 अंक के प्रश्नों में ज्यादातर व्याकरण से जुड़े सवाल पूछे जाने पर ग्रेस मार्क्स भी दिए गए हैं। तीनों ही लेवल की परीक्षा में ग्रेस मार्क्स मिलने से प्रदेशभर में 6542 परीक्षार्थियों को फायदा हुआ है। ग्रेस मार्क्स से पहले HTET का रिजल्ट 10.67% था और ग्रेस मार्क्स देने के बाद यह 13.52% हो गया है यानी ग्रेस मार्क्स ने रिजल्ट में 2.85% का इजाफा किया है।

17 में से केवल 1 ट्रांसजेंडर ने पास की परीक्षा
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस परीक्षा में कुल 229223 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमें 159268 महिलाएं और 69923 पुरुष व 32 ट्रांसजेंडर शामिल हैं, जिनकी कुल पास प्रतिशतता 13.52% रही है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि लेवल-1 (PRT) की परीक्षा में कुल 47700 अभ्यर्थी बैठे, जिनमें 15719 पुरुषों में से 4112 पुरुष एवं 31973 महिलाओं में से 6256 महिलाएं उत्तीर्ण हुईं।

उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पासिंग परसेंट 26.16 एवं महिला अभ्यर्थियों का 19.57% रहा। उन्होंने आगे बताया कि लेवल-2 (TGT) की परीक्षा में कुल 111212 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें 33488 पुरुषों में से 5315 एवं 77707 महिलाओं में से 9062 महिलाएं उत्तीर्ण हुईं। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पासिंग परसेंट 15.87 एवं महिला अभ्यर्थियों का 11.66% रहा है। 17 ट्रांसजेंडर में से केवल 1 अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण की गई।

जिन अभ्यर्थियों की आपत्तियां सही मिली, उनका शुल्क होगा वापस
उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेवल-3 (PGT) की परीक्षा में कुल 70311 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमें 20716 पुरुषों में से 1910 एवं 49588 महिलाओं में से 4341 उत्तीर्ण हुईं। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 9.22 एवं महिला अभ्यर्थियों का पासिंग परसेंटेज 8.75 रहा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की आपत्तियां सही पाई गई हैं, उन सभी का शुल्क शीघ्र ही वापस कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!