- सतनाली में एक साथ हटवाएं खोखे : डीसी
महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि सरकारी जमीनों की देखभाल करना संबंधित विभाग की जिम्मेदारी है। अगर कहीं अवैध कब्जे हो रहे हैं तो संबंधित विभाग तुरंत कार्रवाई करें। श्रीमती गुप्ता आज महेंद्रगढ़ में साप्ताहिक कैंप कार्यालय के दौरान आम नागरिकों की शिकायतें सुन रही थी। इस मौके पर कुल 52 मामले सुनवाई के लिए रखे गए।
डीसी के सामने सतनाली में एक खोखा धारक दुकानदार को मिले नोटिस के संबंध में बी एंड आर विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि केवल एक खोखा हटाने की शिकायत आने पर कार्रवाई न की जाए बल्कि विभाग की जिम्मेदारी है कि अगर उसकी जमीन पर और भी धोखे रखे हैं तो उन सभी पर एक साथ कार्रवाई की जाए।
इसके अलावा उन्होंने पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जे के संबंध में कहा कि पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जे हटवाने की जिम्मेदारी संबंधित सरपंच की है। इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा संबंधित बीडीपीओ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। सरपंच कब्जा हटवाने की कार्रवाई करवाएं। सरपंच खुद आगे आकर अवैध कब्जे छुड़वाएं।
उपायुक्त के समक्ष आज बिजली, पानी, स्वामित्व योजना व परिवार पहचान पत्र सहित अन्य मामले भी रखे गए इन सभी पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की यह व्यक्तिगत रुचि लेकर लोगों की समस्याओं को दूर करें।
इस मौके पर एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस, बीडीपीओ कनीना नवदीप सिंह तथा महेंद्रगढ़ के बीडीपीओ अनिल कुमार, एलडीएम विजय सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।