महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ में 22 जनवरी को राम मंदिर के शुभारंभ पर नगर को दिपावली की तरह जगमग किया जाएगा। इस धार्मिक पर्व को बहुत ही सुंदर तरीके से मनाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। जिसके नगर संयोजक दयाशंकर तिवाड़ी को बनाया गया है।
उन्होंने बताया की नगर में इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए नगर की बस्ती को पांच हिस्सो मे बाटा गया है। एक कैची मोड़ से लेकर मसानी चौक तक दाई और के हिस्से को दयानंद बस्ती व बाई और के हिस्से को एकलव्य बस्ती का नाम दिया गया है। वही मसानी चौक से माजरा चुंगी तक की बस्ती को माधव बस्ती नाम दिया गया है। तुलाराम चौक से सतनली चौक तक की बस्ती को केशव बस्ती का नाम दिया गया है। वही माजरा चुंगी से तुलाराम चौक तक की बस्ती को विवेकानंद बस्ती का नाम दिया गया है।
इसी कड़ी में भगवान परशुराम भवन में दयानंद बस्ती की एक बैठक दयाशंकर तिवाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे इस दयानंद बस्ती के पालक की जिम्मेवारी वेद धरशुवाले को दी गई। इसमें आने वाले वार्ड नंबर 3 से वार्ड 8 तक के सभी पार्षद नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी उपप्रधान मंजू कौशिक को नगर में सभी को रामलला के दर्शन का निमंत्रण देने और सभी को अपने_अपने घर में दीप जलाने का संदेश देने की जिम्मेवारी लगाई गई है। वही इसी बस्ती में आने वाले सभी मंदिरों को अच्छे ढंग से सजाने व वहा पर दीपक जलाकर जगमग करने के लिए सभी मंदिर संचालकों से मिलकर उन्हें जागरूक करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में दयाशंकर तिवाड़ी, सुभाष डागर, महाबीर भंडोरिया, भारत बंधु, वेद धरशुवाले, सुधीर दीवान, सुरेश सोनी, कुलदीप शर्मा व नेमी शर्मा आदि उपस्थित रहे।