साइबर फ्रॉड पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक : पलवल से 2 विदेशी व गुरुग्राम से 9 आरोपी काबू

गुरुग्राम । साइबर फ्रॉड रोकने के लिए हरियाणा पुलिस की तरफ से लगातार सर्जिकल स्ट्राइक की जा रही है। इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस की टीम ने पलवल व गुरुग्राम के दो अलग-अलग मामलों में साइबर ठगी करने वाले आरोपियों को काबू किया। पलवल से पकड़े गए साइबर फ्रॉड के मामले में दो विदेशी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनमें  एक केन्या देश की महिला व दूसरा नाइजीरिया देश का युवक है। दोनों ने मिलकर करीब एक करोड़ 10 रुपए की ठगी की है और 148 वारदातों का खुलासा हुआ है। 

यह था पूरा मामला

गांव ककराली के रहने वाले अजीत कुंकू ने बताया कि मई माह में नौकरी को लेकर उसका एक फेसबुक दोस्त उसके पास आ रहा था। कुछ देर बाद उसका फोन आया कि उसे एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ लिया और उसे पैसों की सख्त जरूरत है। दोस्त की बातों में  आकर उसने 69 हजार रुपए उसके खाते में डाल दिए। रुपए भेजने के बाद उसने न तो फोन उठाया और न ही उसके साथ कोई संपर्क हुआ। इसके बाद उसे एहसास हुआ कि किसी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। उसने ठगी की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड करने वाले नाइजीरियन युवक को दिल्ली से काबू किया। आरोपी के साथ केन्या की एक महिला अरोपी भी शामिल रही, जिसे भी दिल्ली से काबू किया गया। 

आरोपियों से यह सामान हुआ बरामद 

पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपी युवक से मोबाइल सहित चार फोन बरामद किए। जबकि महिला आरोपी से तीन मोबाइल फोन मिले। साथ ही महिला आरोपी से ठगी के दस हजार रुपए व  एक मोबाइल बरामद किया। उधर, रिमांड अवधि के दौरान नाइजीरियन आरोपी से 12 छोटे फोन, 16 एंड्राइड फोन, 13 सिम कार्ड्स,  2 वाईफाई डोंगल,  2 लैपटॉप,  12 मोबाइल चार्जर व 2 लैपटॉप चार्जर बरामद किए। 

साइबर फ्रॉड मामले में गुरुग्राम से पकड़े 9 आरोपी 

साइबर अपराध करने के मामले में पुलिस ने गुरुग्राम से 9 आरोपियों को काबू किया। आरोपियों ने करीब 17 करोड़ 50 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपियों के खिलाफ देशभर में करीब 4997 शिकायत दर्ज है। आरोपी क्रेडिट कार्ड के बिल भरने,  बिजली के बिल भरने, बैंक केवाईसी अपडेट करने के नाम पर लोगों के पास लिंक भेजकर उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे। आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाईल फोन, 13 सिम कार्ड्स, एक लैपटॉप, दो बैंक एटीएम व पांच लाख की नकदी बरामद हुई है। 

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!