महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । रोटरी क्लब के प्रधान मुकेश मेहता के स्वर्गीय पिता लक्ष्मी नारायण मेहता की रस्म पगड़ी एवं शोक सभा का आयोजन स्थानीय करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला के प्रांगण में किया गया । श्रद्धांजलि सभा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धांजली देने पहुंचे लोगो में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा सहित शहर के अनेक गणमान्य लोगों द्वारा स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण मेहता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
उनके ज्येष्ठ पुत्र मुकेश मेहता को समाज द्वारा पगड़ी पहना कर हमेशा परिवार के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया और आशा की पगड़ी पर किसी तरह का दाग न लगे।
इस दौरान प्रवक्ता सुशील बिढ़ाट के द्वारा अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा भेजे गए शोक संदेश पढ़कर सुनाए गए और मंच संचालन करते हुए स्वर्गीय मेहता जी के जीवन परिचय से लोगों को अवगत करवाया गया।
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण मेहता को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे 80 वर्ष के बहुत ही मिलनसार एवं धार्मिक विचारों के समाजसेवी व्यक्ति थे जो मार्केट कमेटी के हेड क्लर्क पद से सेवानिवृत थे ।
उन्होंने कहा कि हम दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे इसलिए वह हमारे सहपाठी भी रहे हैं। अतः उन्होंने स्कूल के दिनों को याद करते हुए उनके साथ बिताए हुए सुनहरे पलो को याद करते हुए भावुक होकर कहा हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण मेहता की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री मुकेश मेहता , दिनेश मेहता एवं विकास मेहता सहित पूरे परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें । अन्य प्रवक्ता नरेश गोयल चेयरमैन ,विष्णु तंवर, सुधीर दीवान आदि ने भी अपने-अपने शब्दों के माध्यम से संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी, स्थानीय विधायक के बड़े भाई रामकुमार यादव, अग्रवाल सभा के प्रधान नवीन मित्तल, समाजसेवी बालवान फौजी, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, रामलीला परिषद के प्रधान दिनकर बोहरा , हनुमान रामलीला प्रधान होशियार सिंह सैनी,भारत विकास परिषद के प्रधान सुरेश सैनी, जिला भाविप प्रधान विश्वनाथ मिश्रा , हैपी स्कूल के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, गुरुग्राम से नरेश गर्ग, पूर्व नपा प्रधान बिजेंद्र यादव, मनोज मोदी, शिव शंकर अग्रवाल, डा रूपेंद्र यादव, राजकुमार कोटिया, डा रामपाल, सुजान ठेकेदार, रामनिवास सरपंच, राजीव खुराना,रत्न लाल खेडीवाले, जगराम खेड़ीवाले,अजय बचिनी, पूर्व नगर पालिका प्रधान रमेश बोहरा,नारनौल रोटरी क्लब से राजकुमार यादव, हितेंद्र शर्मा, संजय गर्ग, प्रगति शील शिक्षक ट्रस्ट के प्रधान संजय शर्मा, जितेंद्र भारद्वाज, भीम शर्मा, पत्रकार मोहन लाल सर्राफ, दया शंकर तिवारी,प्रवीण सर्राफ, राजेश गुप्ता,धन्ना राम मित्तल, बसंत गोयल, संजय मित्तल, , कैलाश पालड़ी, प्रजापति समाज के प्रधान रतिराम टांक, गोबिंद प्रजापति महावीर भंडोरिया, रामजीवन मित्तल, पार्षद प्रतिनिधि अश्विनी सोनी, बाबू लाल सैनी, धर्मपाल शर्मा, हरी सिंह यादव, संजय राव सुरेश राजस्थानी, तुलसी राम शर्मा, राजीव खुराना एवं प्रवक्ता सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण मेहता को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।