महेंद्रगढ़ । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शीतकालीन सत्र 2023-24 के लिए उपलब्ध पीएच.डी. कार्यक्रमों में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी, 2024 से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में उपलब्ध पीएच.डी. कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदक आगामी 06 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दाखिला प्रक्रिया आरंभ होने पर कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप युवाओं के अध्ययन-अध्यापन, अनुसंधान, नवाचार व कौशल विकास की दिशा में प्रयासरत है।
विश्वविद्यालय के विभिन्न 19 विभागों में कुल 113 पीएच.डी. सीटों में दाखिले हेतु आवेदन प्रक्रिया आगामी 06 मार्च, 2024 तक चलेगी। जिसके पश्चात आगामी 16 मार्च, 2024 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा के नतीजे 17 मार्च, 2024 को जारी होंगे तथा साक्षात्कार हेतु पहली सूची 18 मार्च, 2024 को घोषित की जाएगी। इसके पश्चात इन कार्यक्रमों में कोर्स वर्क की शुरूआत 28 मार्च, 2024 से प्रस्तावित है। दाखिले के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuh.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।