महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ के गांव नांगल सिरोही में गाड़ी के साइड लेने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति घायल हो गया। कुछ व्यक्तियों ने गाड़ी चालक से मारपीट व उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 427, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी।
महेंद्रगढ़ के राव तुलाराम कॉलोनी सतनाली रोड, शांति भवन निवासी नीतीश कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड बैंक गुरुग्राम शाखा में असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। वह 17 फरवरी को गांव सागरपुर (ममेरा गांव) से वापस महेंद्रगढ़ अपने घर गाड़ी से आ रहा था। रास्ते में जब वह गांव नांगल सिरोही बाईपास पहुंचा तो वह रास्ता बहुत सकरा था। जिससे वहां ट्रक व अन्य गाड़ियों का जाम लगा हुआ था। उसके सामने एक ट्रक आ रहा था रास्ता सकरा होने के कारण दोनों गाड़ियां एक दूसरे को पास नहीं कर रही थी।
उसने अपनी गाड़ी को बाई साइड दबाया ताकि सामने वाला ट्रक पास हो सके। उसके बाई साइड एक घर था जिसमें कुछ व्यक्ति खड़े थे। वह जोर-जोर से आवाज लगा रहे थे लेकिन ट्रैफिक जाम में उसे कुछ सुनाई नहीं दिया। इसके बाद वे लोग मेरे पास आकर गालियां देने लगे जब वह उन्हें गालियां न देने के लिए कहा तब उन्होंने मेरे साथ मार पिटाई शुरू कर दी और मेरी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा। फिर 10-12 युवक और आ गए उन्होंने उसकी गाड़ी के शीशे वगैरा तोड़ दिए और उससे मारपीट की।
उसने आरोप लगाया कि उसके गले से सोने की चेन भी तोड़ ली। फिर वहां कुछ व्यक्तियों ने उसे बचाया। उसने 112 नंबर पर इसकी सूचना दी। घायल का नांगल सिरोही के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रोहतक रेफर कर दिया।