दो दिवसीय अंतर-विश्वविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शुरुआत
महेन्द्रगढ़ । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘स्पंदन-2024’ का आयोजन 29 फरवरी से होने जा रहा है। आयोजन की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के द्वारा की जाएगी जबकि समापन सत्र में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि के रूप कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। आयोजन के पहले दिन ओमबड्सपर्सन, हकेवि डॉ. ऊषा अरोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि कला संस्कृति का मेल विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देखने को मिलेगा।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित हो रहे दो दिवसीय अंतर-विश्वविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पंदन 2024 में म्यूजिक, डांस, फाइन आर्ट, कविता पाठ, वाद-विवाद, साहित्यिक कार्यक्रम, थियेटर के तहत वोकल म्यूजिक, ग्रुप डांस, लोकनृत्य, स्किट, माइम, पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, रंगोली, महेंदी, फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्रो. शर्मा ने बताया कि आयोजन में श्री रामकेश जीवनपुरिया व श्री हरिओम कौशिक भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। डॉ. आरती यादव ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गुरुग्राम विश्वविद्यालय, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय तथा निफ्टेमआदि शिक्षण संस्थानों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
कार्यक्रम के दूसरे दिन विश्वविद्यालय में विशेष योगदान हेतु शिक्षकों, शिक्षेणत्तर व आउटसोर्स कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। डॉ. रेनू यादव, डॉ. मुलाका मारुति व डॉ. नीरज कर्ण सिंह विभिन्न कार्यक्रमों का संयोजन कर रहे हैं।