नारनौल, कानोड़ न्यूज। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. जयकृष्ण आभीर के आदेश पर आगामी 22 जून को होने वाले निकाय चुनाव की मतगणना के मतगणना केंद्रों में थोड़ा बदलाव किया गया है। तीनों ही निकाय के चुनाव के मतों की गणना राजकीय महिला आईटीआई में होगी।
नए आदेशों के अनुसार नगर पालिका महेंद्रगढ़ के मतों की गणना महिला आईटीआई के सिलाई तकनीकी हाल में होगी। नांगल चौधरी नगर पालिका के मतों की गणना महिला आईटीआई के प्रबंधन संस्था कमेटी हाल में होगी।
उन्होंने बताया कि जबकि नारनौल नगर परिषद के मतों की गणना पहले की तरह ही महिला आईटीआई के टीचर ट्रेनिंग कोर्स हाल में होगी। नए आदेशों के अनुसार नगर पालिका महेंद्रगढ़ तथा नगरपालिका नांगल चौधरी के मतगणना केंद्रों में आपसी बदलाव किया गया है।