नारनौल, कानोड़ न्यूज । आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान डा. जयकृष्ण आभीर के मार्गदर्शन एवं जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह की देखरेख में नशा मुक्ति एवं पूनर्वास केंद्र की ओर से 26 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्टï्रीय नशा मुक्ति एवं अवैध व्यापार दिवस की साप्ताहिक कड़ी में आज नषा मुक्त समाज तथा समाज के लोगों में जागरूकता का प्रसार करने के लिए गांव मंढाणा के बस स्टैंड पर जागरूकता एवं मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गांव के लगभग 65 लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर नशा मुक्ति एवं पूनर्वास केन्द्र से परियोजना निदेशक रोहताश सिंह रंगा ने उपस्थित लोगों को नशे की बुराईयों से अवगत करवाते हुए जिन्दगी को हां व नशे को ना का सन्देश दिया। उन्होंने बताया कि नशा समाज को दीमक की तरह अन्दर ही अन्दर खोखला करता जा रहा है तथा नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने नशे से पीड़ित लोगों से अपील की कि वे नशा मुक्ति एवं पूनर्वास केन्द्र से ईलाज करवाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने लोगों को केन्द्र की गतिविधियों के बारें में विस्तार से बताया। केन्द्र द्वारा इसी कड़ी में 22 जून को गांव कोरियावास में नशा विरोधी जागरूकता एवं मेडिकल शिविर लगाया जाएगा।
इस अवसर पर गांव के सरपंच मुकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को नशा छोड़ने की अपील की। इस शिविर में गांव के लगभग 65 लोगों ने भाग लिया जिनमें से 13 लोगों की नशे से पीड़ित के रूप में पहचान की गई तथा उन्हें निशुल्क परामर्श, दवाइयां व प्रचार सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर अजय कुमार जांगिड़, रमाकान्त, परामर्शदाता जयपाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार, स्टॉफ नर्स ममता रानी, वार्ड ब्वाय राजेश कुमार मौजूद थे।