तहसीलदार व नायब तहसीलदार की नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । महेंद्रगढ़ लघुसचिवालय में तहसीलदार व नायब तहसीलदार का स्थाई पद खाली होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोग पिछले दो माह से इस भीषण गर्मी में जमीन की रजिस्ट्री करवाने को लेकर तहसील में रोज चक्कर काट रहे है। जमीन की रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों का मंगलवार को सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने महेंद्रगढ़ लघुसचिवालय में तहसीलदार व नायब तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति करने को लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी की और उपायुक्त से मुलाकात की। इस दौरान उपायुक्त ने उन्हें भरोसा दिलाया कि दोपहर के तीन बजे के बाद तहसील के सभी कार्य पूरे करवाएं जाएंगे।


बता दें कि कनीना तहसीलदार को महेंद्रगढ़ तहसील में एडीशनल चार्ज दे रखा है और वह कभी- कभी महेंद्रगढ़ तहसील में आती है और कुछ समय तक रूककर वापिस चली जाती हैं। तहसील में तहसीलदार व नायब तहसीलदार के नहीं होने से लोगों की जमीनों की रजिस्ट्रियां, डिग्री, इंतकाल, वसीयतनामा, मैरिज पंजीकरण सहित अन्य रेवन्यू विभाग से संबंधित कार्य अटके पड़े हैं। वहीं अपना भविष्य संवार रहे युवा दाखिलें, नौकरियों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों के लिए परेशान है बावजूद इसके सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। रजिस्ट्रियों के लिए जिस तिथि के टोकन दिए जाते हैं उस तिथि को रजिस्ट्रियां नहीं हो पाती। लोग रजिस्ट्रियों के लिए अपनी भुआ, बहन व अन्य रिश्तेदारों को बुला-बुलाकर परेशान हो चुके हैं।


महेंद्रगढ़ तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार व तहसीलदार के पद काफी समय से रिक्त है। यहां कार्यरत नायब तहसीलदार प्रकाशवीर 30 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे और तहसीलदार विजय कुमार 31 अगस्त 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे तब से आज तक सरकार ने यहां पर स्थाई रूप से किसी भी नायब तहसीलदार व तहसीलदार की नियुक्ति नहीं की है। सरकार तहसील में एडिशनल चार्ज देकर खानापूर्ति कर रहीं है। राजेंद्र, रामनिवास पाटोदा, सुरेंद्र, बाबुलाल, वेदप्रकाश, अजीत, अशोक, कृष्ण, होशियार, लालसिंह, चिरंजीव लाल, नरेश कुमार, हवासिंह, राजेश कुमार, महेंद्र व सहित अन्य लोगों का कहना है कि महेंद्रगढ़ तहसील का कार्य कनीना तहसीलदार को अतिरिक्त रूप से दिया गया जिनके आने को लेकर भी कोई निश्चित समय नहीं होता। आमजन अपने कार्यों को लेकर बुरी तरह से परेशान है जिस ओर न सरकार का न ही उच्च प्रशासन का कोई ध्यान है। ऐसा लग रहा है कि महेंद्रगढ़ तहसील में सरकार अधिकारियों की नियुक्ति करना भूल गई है या फिर यहां के लोगों को परेशान करना सरकार का एक मात्र उद्देश्य है। उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर महेंद्रगढ़ में तहसीलदार व नायब तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति करने की मांग की हैं।


एसडीएम कार्यालय में भी बुरा हाल:
एसडीएम दिनेश कुमार का तबादला 7 मई को हुआ था और उनकी जगह वकील अहमद को नियुक्त करने के आदेश हुए थे, लेकिन एसडीएम वकील अहमद ने किसी कारणों से 24 मई को महेंद्रगढ़ एसडीएम का कार्यभार संभाला था। फिर 24 मई के बाद वह भी अवकाश पर चल रहे है। जिससे तहसील आने लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं।

Leave a Reply