महेंद्रगढ़ में लगे अंत्योदय मेले में 226 नागरिकों ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ

महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत वीरवार को सभागार भवन महेंद्रगढ़ में  अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान आज दिनभर 226 नागरिकों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन किया। इस योजना के तहत यह मेला 24 जून को भी सभागार भवन महेंद्रगढ़ में आयोजित किया जाएगा।

मेले में पहुंचे एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि सरकार की मंशा है कि गरीब परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठे। इसी मकसद से उनको स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मेले में विभिन्न विभागों के अधिकारी अपना डेस्क लगा रहे हैं। कई ऐसी योजनाएं हैं जिनके माध्यम से इन परिवारों को सरकार की ओर से सब्सिडी दी जानी है। इसके अलावा बैंकों के द्वारा इन्हें आसान किस्तों में ऋण मुहैया करवाया जा रहा है ताकि वापिस किस्त भरने में इन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

एसडीएम ने बैंक के कर्मचारियों व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समय पर लाभार्थियों को लोन मुहैया करवाएं ताकि लाभार्थियों को चक्कर न काटने पड़े।

उन्होंने बताया कि सभागार भवन में लगने वाले अंत्योदय मेले के लिए भी पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 600 परिवारों को आमंत्रित किया गया है।

एसडीएम ने बताया कि सरकार की ओर से लगाए जा रहे इन मेलों में आवेदन करने वाले नागरिकों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं यहां पर उपलब्ध है। उनके आवेदन साथ ही साथ ऑनलाइन भरने के लिए कंप्यूटर लगाए गए हैं। इनको योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित किए गए काउंसलरों की टीम तैनात की गई है।

उन्होंने बताया कि अंत्योदय मेले को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कृतीश कुमार , जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा , बीडीपीओ निशा तंवर, एलडीएम विजय सिंह, एसईपीओ अंकित यादव, समाज कल्याण विभाग से सहायक हनुमान व सहायक सुनील गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!