सुभाष पार्क नारनौल में नि:शुल्क दस दिवसीय योगा कैम्प का आयोजन कल से

नारनौल, कानोड़ न्यूज । इडिंयन योगा ग्रुप द्वारा दिनांक  01 जुलाई से सुभाष पार्क नारनौल में नि:शुल्क दस दिवसीय योगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा।


उपरोक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्र प्रकाश संघी ने बताया कि 01 जुलाई से प्रात: 5 बजे 6-30 बजे तक से सुभाष पार्क नारनौल में नि:शुल्क दस दिवसीय योगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मोटापा, बीपी, शुगर, कमर दर्द, घुटनों में दर्द,  कब्ज, गैस, माईग्रेन पेन, अनिन्द्रा आदि बिमारियों का योग प्राणायाम एवं आसन द्वारा सरल तरीके से उपचार सिखाया जाएगा।  योग प्रशिक्षण योगाचार्य बजरंग जांिगंड़ द्वारा दिया जाएगा।


चन्द्रप्रकाश संघी एडवोकेट ने बताया कि इस शिविर में प्रतिदिन आयुर्वेद से सरल तरिके से उपरोक्त बिमारियों के निवारण के उपचार के बारे में भी बताया जाएगा।
चार्टेर्ड एकाउन्टेन्ट पवन गोयल ने बताया कि योगा कैम्प में आने वाले व्यक्तियों के लिए यह बड़ा ही लाभदायक होगा। उन्होने लोगों से 01 जुलाई से सुभाष पार्क नारनौल में आयोजित नि:शुल्क दस दिवसीय योगा कैम्प में अधिक से अधिक संंख्या में पहुॅंचने की अपील की।


उपरोक्त योगा कैम्प से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9416069648 एवं 9416184045 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!