स्टाफ सदस्यों द्वारा उनका फूलमाला और बुको से स्वागत
नारनौल, कानोड़ न्यूज । राजकीय महाविद्यालय नारनौल में आज वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पूर्ण प्रभा और डॉ सुरेंद्र कुमार के प्राचार्य पद पर पदोन्नति मिलने के शुभ अवसर पर राजकीय महाविद्यालय नारनौल के समस्त स्टाफ सदस्यों के द्वारा उनका फूलमाला और बुको से स्वागत किया गया । इस दौरान अनेक वक्ताओं ने उनके उनके पिछले प्राध्यापक काल के दौरान कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और दोनों प्राचार्य का अभिनंदन और स्वागत किया गया। प्राचार्या डॉ पूर्ण प्रभा ने राजकीय महाविद्यालय नारनौल और प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार ने राजकीय महाविद्यालय सिहमा में पदभार ग्रहण किया है ।
इस शुभ अवसर पर डॉ पूर्ण प्रभा ने सभी स्टाफ सदस्यों को आश्वस्त किया कि हरियाणा और जिला महेंद्रगढ़ का सबसे बड़ा और प्राचीन संस्थान को सम्पूर्ण हरियाणा की अग्रणी संस्थान बनाने के लिए समस्त स्टाफ सदस्यों से कंधा से कंधा मिलाकर राजकीय महाविद्यालय नारनौल को और अधिक ऊंचाईयों की बुलंदियों पर ले जाया जाएगा और सभी रूकें हुए कार्यों को पूरा करवाने और नये कार्य की शुरुआत का नेक नीयत से प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों ने हरियाणा सरकार और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश के अथक प्रयासों की सराहना की । विशेष रूप से आनन्द मोहन शरण एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हरियाणा सरकार और उच्चतर शिक्षा आयुक्त का एक स्वर में प्राचार्य की रूकी हुई लिस्ट जारी करवाने पर सभी का दिल की गहराइयों से बहुत आभार प्रकट किया ।
इस प्रकार जिला महेंद्रगढ़ में सभी महाविद्यालयों में रेगुलर प्रिंसिपल के आगमन से जिला महेंद्रगढ़ के महाविद्यालयों का शैक्षणिक और प्रशासनिक के साथ महाविद्यालयों का चहुंमुखी विकास होगा और इलाके के विधार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ सभी सुविधाएं मिलेंगी।