चिन्हित अपराधों को लेकर एसीएस होम ने की डीसी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

नारनौल , कानोड़ न्यूज । गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आज राज्य के सभी उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के साथ चिन्हित अपराधों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में चिन्हित अपराधों को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी जांच की जाए वह केवल बयान के आधार पर नहीं बल्कि सबूत के आधार पर की जाए।

उन्होंने बताया कि चिन्हित अपराधों में जिला महेंद्रगढ़ में 6 केस में से अब तक 4 केस में सजा हो चुकी है। ऐसे मामलों में पुलिस तथा न्यायवादी गंभीरता के साथ कार्य कर रहे हैं। समाज में कुछ मामले बाद में समझौते तक पहुंच जाते हैं। इन सभी पर भी जिला प्रशासन पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण तथा जिला न्यायवादी रमणिक यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!