- ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था को लेकर किया रोष प्रकट
- नाली की गंदगी से पनप रहे मच्छर, मलेरिया फैलने का अंदेशा
- गांव की आबादी के हिसाब से गांव में नही सफाई कर्मचारी
नारनौल, कानोड़ न्यूज । मानसून सत्र से पूर्व सीहमा गांव की गली नालियों की समुचित सफाई नही होने के कारण नालियों में भरा कीचड़ बीच रास्ते बह रहा है जिससे उठने वाली बदबू दिन रात ग्रामीणों को परेशान करती है।
कनीना सड़क मार्ग से गांव के मुख्य रास्ते पर बनी नालियों में सफाई नही होने के कारण कीचड़ बीच रास्ते बह रहा है जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालियों की सफाई व्यवस्था से परेशान महिला बाला देवी, बिमला, भागमती, कृष्णा देवी ने कहा कि बरसात से पूर्व नालियों की समय समय पर सफाई होती रहती तो रास्तों की कीचड़ से यह दुर्गति नही होती।
ग्रामीण दरियाव सिंह ठाकुर, दिनेश टेलर, सुरेश यादव, अशोक यादव, अजय सेन, देवेंद्र जांगिड़, योगेश सेन, अजय सेन, पूर्व सरपंच सूबे सिंह, पंच हेमंत सिहमा ने कहा कि गांव की आबादी के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति नही की गई है जिसके चलते गांव में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। गांव के सभी मोहल्लों में नालियां कीचड़ से भरी पड़ी है।
पंचायत का कार्यकाल खत्म हुए लगभग 16 माह हो गए हैं जिससे सीहमा प्रशासक बीड़ीपीओं के अधीन सभी कार्य हो रहे है जिसके चलते केवल कागजों में गांव की सफाई व्यवस्था हो रही है। उन्होंने कहा कि नालियों में भरी गंदगी में तेजी मच्छर पनप रहे है जिससे मलेरिया फैलने का अंदेशा है। एडवोकेट हेमंत सीहमा, पूर्व सरपंच सूबे सिंह ने गांव में सभी जगह फॉगिंग कराने की सीएमओ से मांग की।
ग्रामीणों ने गांव की नालियों में भरे कीचड़ व रास्ते में फैली गंदगी को लेकर रविवार को गांव के मुख्य रास्ते पर दरियाव वाले घर के पास महिला पुरुषों ने सीहमा प्रशासक के खिलाफ सफाई व्यवस्था को लेकर रोष प्रकट किया तथा गांव की सफाई व्यवस्था की सुध लेने की मांग जिला प्रशासन से की।