घर में घुसकर मोबाइल और नकदी चुराने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • पूछताछ में पुलिस ने आरोपित से नकदी व मोबाइल किया बरामद, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल


नारनौल, कानोड़ न्यूज । महावीर चौकी की पुलिस टीम ने घर में घुसकर मोबाइल व रुपए चुराने के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सतीश वासी डोहर कलां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित से नकदी और मोबाईल बरामद कर लिया। आरोपित को आज अदालत नारनौल में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों, सीआईए इंचार्ज व चौकी इंचार्ज को सख्त आदेश दिए हुए हैं कि महेंद्रगढ़ जिले में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सख्त कार्यवाही की जाए। थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने घर में घुसकर मोबाइल व नकदी चुराने वाले एक आरोपित को पकड़ा है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नांगल चौधरी के गांव मेघोत बिन्जा निवासी शशि कंवर ने थाना शहर नारनौल में शिकायत दर्ज कराई कि नारनौल शहर में उसने मकान बनाया है। उसने बताया कि दिनांक 7/8 जुलाई की रात को प्रोग्राम था, प्रोग्राम के बाद उसे घर से मोबाइल और छह हजार रूपए गायब मिले। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


महावीर चौकी की टीम ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपित को बस अड्डा नारनौल से गिरफ्तार कर लिया, जो भागने की फिराक में था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए आरोपित का पता लगाया और भागने से पहले ही दबोच लिया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपित से छह हजार रुपए की नकदी और मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!