वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो गिरफ्तार, चुराई हुई बाईक बरामद।

  • पुलिस ने आरोपितों को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, कल सिविल हस्पताल नारनौल से चुराई थी मोटरसाइकिल

नारनौल, कानोड़ न्यूज । जिले में थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नारनौल सिविल हस्पताल परिसर से बाईक चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान बुचावास निवासी संदीप और लोकेश के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्ज को सख्त हिदायत दी हुई है कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाई जाए। थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और जिनसे चोरी की बाइक बरामद की गई है।


पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि ढाणी कोजिंदा निवासी राहुल ने थाना शहर नारनौल में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 11 जुलाई को सुबह सिविल हस्पताल नारनौल के परिसर में उसने अपनी बाइक खड़ी की थी, जो किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ बाईक चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी।


पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बाईक चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित चोरी की बाईक के साथ घूम रहे थे, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपितों को दबोचा और चोरी की बाइक बरामद कर ली। बाईक चोरी करने वाले आरोपितों से पूछताछ कर आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply