12 से 19 अक्टूबर तक बाल भवन में 17 प्रकार की प्रतियोगिताएं की जाएंगी आयोजित : डीसी

नारनौल, विनीत पंसारी । हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के दिशा निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस बार भी आगामी 12 से 19 अक्टूबर तक स्थानीय बाल भवन में जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए 17 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने बताया कि बाल दिवस प्रतियोगिता-2022 के दौरान बच्चों के विभिन्न चार ग्रुपों प्रथम ग्रुप कक्षा 0 से 5, द्वितीय ग्रुप 6 से 8, तृतीय ग्रुप 9 से 10 व चतुर्थ ग्रुप कक्षा 11 से 12 के बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।। उन्होंने बताया कि पोस्टर मेकिंग स्केचिंग आन द स्पोट, कार्ड मेकिंग, दीया/ कैंडल डेकोरेशन, रंगोली, क्ले मोडलिंग, थाली पुजन/कलश डेकोरेशन, प्रश्नोतरी, डिक्लेमेशन कॉन्टैक्स्ट, फन गेम्स लड़के, फन गेम्स लड़कियां, फैन्सी ड्रैस, एकल नृत्य, एकल क्लासिकल नृत्य, समुह नृत्य, एकल गान, समुह राष्ट्रीय गान व बैस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। जिला स्तर की समुह नृत्य, एकल नृत्य, एकल गान, प्रश्नोतरी, एकल क्लासिकल नृत्य व समुह राष्ट्रीय गान प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागी इस बार जिला बाल कल्याण परिषद बाल भवन नारनौल में ही 27 से 29 अक्टूबर तक डिविजनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेगें तथा इन डिविजनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चें आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर किया जाएगा सम्मानित

जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इन जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता-2022 व राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता-2021 व राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता-2022 के सभी विजेता बच्चों को आगामी 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा राज्य स्तर पर विजेता बच्चों को महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर बाल भवन कार्यालय के दूरभाष नंबर 01282-250208 अथवा मोबाईल नंबर  8607213055, 9728553911 व 9416679610 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।  

Leave a Reply