- रोक के बाद भी तैयार किए गए बम राकेट
महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । नारनौल महेंद्रगढ़ मार्ग पर स्थित गांव कुकसी में स्थित एक पटाखा गोदाम में सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार देर शाम को रेड की। इस दौरान गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। मौके पर महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार और महेंद्रगढ़ थाना प्रभारी मूलचंद भी मौजूद रहे। देर शाम को रेड मारने के कारण पटाखों की गिनती नहीं हो पाई थी। सीएम फ्लाइंग की टीम पटाखों की गिनती करने में लगी हुई थी।
महेंद्रगढ़ जिला के गांव कुकसी में एक पटाखा गोदाम है। इस फैक्ट्री के मालिक रवि कांत वशिष्ट बताए जा रहे हैं। जबकि फैक्ट्री का संचालक दादरी का संदीप कुमार है। सीएम फ्लाइंग ने देर शाम को इस गोदाम में रेड की। सीएम फ्लाइंग में इंस्पेक्टर सुबे सिंह एसआई, सत्येंद्र एसआई, कर्मपाल के अलावा गुप्तचर विभाग की टीम भी साथ रही।
गुप्त चर विभाग की टीम में सब इंस्पेक्टर लीलाराम, एसआई संदीप, एसआई भीम सिंह मौजूद रहे। महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार तथा महेंद्रगढ़ के एसएचओ मूलचंद भी मौके पर मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि जिला में पटाखों की बिक्री व उत्पादन पर रोक होने के बावजूद भी यहां भारी मात्रा में पटाखे बनाए जा रहे हैं। जो जिला व आसपास सप्लाई किए जाएंगे। इस सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार देर शाम को रेड की।
