नारनौल, विनीत पंसारी । एडीसी एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी ने बताया कि इन कैंप में परिवार पहचान पत्र में आय में संशोधन को छोडक़र डाटा से संबंधित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। आय में संशोधन के लिए अटल सेवा केंद्र-सीएससी के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। जैसे ही सीएससी पर इसके लिए आवेदन किया जाएगा उसके बाद तुरंत संबंधित कमेटी के पास मैसेज जाएगा।
संबंधित कमेटी मौके पर जाकर उस परिवार की आय का सत्यापन करेगा। यह कार्य पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे में जांच करने वाली कमेटी को मौके पर जाकर ही कार्य करना होता है। सरकार ने आए सत्यापन के कार्य में पूर्णतया पारदर्शिता बरतने के लिए यह इंतजाम किए हैं।
