जूनियर रेड क्रॉस कैंप के तहत विद्यार्थियों को कानूनी साक्षरता शिक्षा के बारे में दी जानकारी 

नारनौल , विनीत पंसारी । उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर के मार्गदर्शन में स्थानीय सीएल पब्लिक स्कूल में चल रहे जूनियर रेड क्रॉस कैंप के चौथे दिन विद्यार्थियों को एक ओर जंहा कानूनी साक्षरता शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई वहीं दूसरी और ट्रैफिक नियमों व खेलों के बारे में भी विस्तार से बताया।

रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर ने बताया कि हरियाणा रेडक्रास के निर्देश पर जिला प्रशासन एंव रेड क्रॉस सोसायटी नारनौल द्वारा जिले के 100 से अधिक विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की जानकारी देने के लिए कदम उठाया गया है और विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि 16 दिसम्बर को 5 दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। समापन कार्यक्रम में उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि जेआरसी कैम्प मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों अध्यापकों काउंसलर और सहयोग करने वाले रिसोर्स पर्सन को भी सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई।

इस अवसर पर ट्रैफिक अधिकारी सत्यनारायण, एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह, अरावली रेडियो से ज्योति, टेकचन्द, हंसराज, मुकेश, पवित्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

Leave a Reply