बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने जन परिवेदना बैठक में की जनसुनवाई

  • सही समय पर सर्विस डिलीवरी को सरकार प्रतिबद्ध : रणजीत सिंह 
  • सेक्टर निवासियों की समस्याओं का कैंप लगाकर होगा समाधान

महेंद्रगढ़/नारनौल । हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को तय समय में सेवाएं देने को प्रतिबद्ध है। सुशासन का मतलब ही सही समय पर सर्विस डिलीवरी होता है। ऐसे में अधिकारी सुनिश्चित करें कि जनता के काम निर्धारित समय पर हों। बिजली मंत्री आज पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में कुल 13 मामले सुनवाई के लिए रखे गए थे।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी एक दूसरे का सम्मान करें। हमें मिलकर लोगों को सेवाएं व योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देना है।

इस मौके पर एचएसवीपी सेक्टर निवासियों की परिवेदना की सुनवाई करते हुए बिजली मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभागों की कोऑर्डिनेशन बैठक बुलाकर सेक्टर की समस्याओं का हल किया जाए। इस बैठक में नगर परिषद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी तय की जाए। इसके अलावा कैंप लगाकर सेक्टर निवासियों की समस्याओं को सुना जाए।

डेरौली जाट निवासी कर्ण सिंह ढिल्लो की शिकायत पर बिजली मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 2 महीने के अंदर रास्ते को पक्का किया जाए। यह कार्रवाई कार्यकारी अभियंता पंचायती राज की ओर से की जानी है।

गांव टहला की विभिन्न महिलाओं द्वारा गांव से शराब का ठेका हटवाने के संबंध में दी गई शिकायत पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से संबंधित शराब के ठेकों को हटवा कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।

बिजली मंत्री ने गांव कुरावहटा में गली में अवैध कब्जे की शिकायत पर निर्देश दिए कि अधिकारी मौके का मुआयना करके तुरंत कार्रवाई करें। अगली बैठक से पहले यह कार्य पूरा हो जाना चाहिए।

इस बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, एडीसी वैशाली सिंह, बीजेपी के जिला प्रधान राकेश शर्मा, नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी, मनीष मित्तल, गोविंद भारद्वाज, विजय सांगवान तथा जेपी सैनी के अलावा समिति के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply