महेंद्रगढ़, विनित पंसारी । केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने आज 25 से 27 अप्रैल तक होने वाली तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ किया।
प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस कार्यक्रम के तहत अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
विद्यालय के खेल शिक्षक रामकिशन यादव ने बताया कि पहले दिन विद्यार्थियों के बीच खो-खो प्रतियोगिता हुई। इसमें रमन हाउस की छात्राओं को हराकर टैगोर हाउस की छात्राओं ने जीत हासिल की। विद्यालय के सीसीए इंचार्ज उमा शंकर पवार ने बताया कि पूरे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को चार सदनों में बांटा गया है और समय-समय पर इन चारों सदनों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।