- किसान अपनी फसल को अच्छी तरह से सुखाकर लाएं : एसडीएम
सतनाली, कानोड़ न्यूज । एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने गत दिवस सतनाली अनाज मंडी का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम हर्षित कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। किसानों के लिए मंडी में पीने का पानी, बिजली, बैठने व अन्य सभी प्रकार की सुविधा मौजूद होनी चाहिए।
उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से साफ सुथरा और सुखाकर लाएं ताकि मंडियों में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है उन सभी किसानों की फसल की खरीद की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने मंडी में गेट पास प्रणाली की भी जानकारी ली।