महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । खंड के गांव धनौंदा में 13 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। बच्चे का शव गांव की बणी में जाल के पेड़ पर लटका हुआ था। पेड़ पर शव लटके होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर बारिकी से जांच की। मृतक के परिजनों ने बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस परिजनों के बयान पर गांव के चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने मृतक बच्चे का शुक्रवार को नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक बच्चे के परिजन रतन सिंह ने बताया कि उसके भाई का लड़का मोहित 27 अप्रैल को दोपहर लगभग 2:30 बजे घर से खेलने के लिए बाहर गया था, जो शाम तक घर लौटकर नहीं आया। शाम के करीब छह बजे सूचना मिली, मोहित श्मशान घाट के पीछे बणी में पेड़ पर लटका हुआ है। इस सूचना पर वह, उसका भाई लालसिंह, नरेश व भतीजा विशाल श्मशान घाट के पीछे बणी में पहुंचे। जहां पर गांव के काफी लोग उपस्थित थे। जिनकी सहायता से मोहित को पेड़ से उतारा व पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि मोहित गांव के राजकीय स्कूल में कक्षा नौवीं का छात्र था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी रंजिश चंद्रशेखर, सोनू व देवीलाल के साथ चल रही है। सवाई सिंह के साथ वीरवार को करीब डेढ़ बजे झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में मोहित व विशाल भी शामिल थे। उन्हें शक है कि भतीजे मोहित को मारकर लटकाया गया है।