- मजदूर दिवस मनाने का मकसद श्रमिकों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करना : कूंडू
- मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चल रही असंगठित श्रमिक सहायता योजना
महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । मजदूर दिवस के अवसर पर आज जिला लेबर विभाग द्वारा हुडा पार्क महेंद्रगढ़ के बाहर प्याऊ स्थापित की गई। प्याऊ का शुभारंभ लेबर इंस्पेक्टर सत्यवान कूंडू ने किया। उन्होंने बताया कि इस दिन को मनाने का मकसद लोगों व श्रमिकों उनकी स्थिति और उनकी समस्याओं के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि मजदूर दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य मजदूरों के संघर्ष को बताना और उनके द्वारा किए गए बलिदानों को याद करना है। इस दिन मजदूरों और श्रमिकों को उनके काम के लिए सराहना और उपलब्धियां दी जाती हैं। साथ ही उन्हें अपने अधिकारों को रक्षा करने और अपने प्रति होने वाले शोषण के खिलाफ आवाज आवाज को प्रेरित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने श्रमिकों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है । असंगठित श्रमिक सहायता योजना का आरम्भ सरकार ने मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया है। इस योजना के अंतर्गत उन मजदूरों को लाभ दिया जायेगा जो हर रोज मजदूरी करके अपना जीवन व्यतीत करते हैं जैसे रिक्शा चलाने वाले , रेस्टोरेंट में काम करने वाले , सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य मजदूर भी शामिल हैं।
इस मौके पर सुरेंद्र लाम्बा लिपिक, महेश सहायक लेबर विभाग व लेबर मौजूद रहे।