राजस्थान को मिल सकती है 2 और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, रूट अभी तय नहीं

  • रेलवे बोर्ड ने 4 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन को दी हरी झंडी

जयपुर @ कानोड़ न्यूज । पिछले दिनों राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच शुरू की गई।
रेलवे बोर्ड ने राजस्थान से 4 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है। फिलहाल इनका रूट तय नहीं है, लेकिन चुनाव को देखते हुए इस साल के अंत तक राजस्थान में 2 नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा सकता है। रेलवे ने पिछले दिनों राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच शुरू की थी।

पिछले दिनों रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लंबी दूरी के बीच स्लीपिंग कोच वाली वंदे भारत के संचालन का निर्णय लिया है। रेलवे कोच प्रोडेक्शन यूनिट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को सोनीपत स्थित कोच फैक्ट्री में बनाया जाएगा। अजमेर-अहमदाबाद, जोधपुर-अहमदाबाद और जयपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जाना है, लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

उदयपुर से मुंबई-जयपुर का शेड्यूल वायरल
रेलवे बोर्ड ने उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए 4 नई वंदे भारत ट्रेन स्वीकृत की है, लेकिन अभी रूट निर्धारित नहीं हुआ। हाल में उदयपुर से मुंबई (बांद्रा) और दुर्गापुरा (जयपुर) का शेड्यूल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

रेलवे से इसकी पूछताछ की तो बताया कि रूट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि इसमें से उदयपुर-जयपुर के बीच ट्रेन का संचालन संभावित है। पहले भी वंदे भारत ट्रेन जयपुर-उदयपुर, जयपुर-जोधपुर और जयपुर-अहमदाबाद के बीच चलनी थी।

जयपुर-जोधपुर रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा नहीं हैं। वहीं, जयपुर-अहमदाबाद की दूरी चेयरकार कोच में संभव नहीं है, इसलिए जयपुर से उदयपुर के बीच ही संभावना है कि अगली वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। वहीं, अगर दिसंबर तक स्लीपिंग कोच वाली वंदे भारत ट्रैक पर आ जाती है तो ट्रेन उदयपुर से अहमदाबाद या मुंबई के लिए शुरू हो सकती है। क्योंकि अहमदाबाद के लिए नया रूट भी तैयार हो चुका है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!