Rajsthan Weather Update : राजस्थान में बिछी ओलों की चादर, आज भी अलर्ट, 10 डिग्री तक गिरा दिन का तापमान

जयपुर @ कानोड़ न्यूज । राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में बीती शाम मौसम का जबरदस्त कहर बरपा। चूरू, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में देर शाम मौसम में हुए बदलाव के बाद जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। इससे इन जिलों में कई गांवों में खेत ओलों की सफेद चादर से ढके नजर आए।

वहीं, चूरू के बीदासर में आकाशीय बिजली गिरने से रात में एक झोपड़ी में आग लग गई। गनीमत ये रही कि उस समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।

मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान में आज भी पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में तेज हवाओं के साथ बारिश होने और कहीं-कहीं तेज बिजली चमकने की आशंका जताई है। इसके साथ ही अगले दो-तीन प्रदेश में मौसम इसी तरह का बना रहने की भी संभावना जताई है।

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक कल हनुमानगढ़ के भादरा में सबसे ज्यादा ओले गिरे। खेतों में करीब एक इंच मोटी परत जम गई। दूर से देखने पर नजारा कश्मीर की किसी वादी जैसा दिख रहा था।

कुछ ऐसी ही स्थिति बीकानेर और गंगानगर के कई हिस्सों में देखने को मिली। इधर चूरू, झुंझुनूं, अलवर में भी कुछ स्थानों पर ओले गिरने के साथ हल्की बारिश हुई।

बाड़मेर में कलेक्टर बंगले के बाहर खुले‎ पड़े नाले में बारिश के पानी भराव‎ के दौरान एक बाइक सवार गिर‎ गया।

बाड़मेर में कलेक्टर बंगले के बाहर खुले‎ पड़े नाले में बारिश के पानी भराव‎ के दौरान एक बाइक सवार गिर‎ गया।

पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरा, महसूस हुई सर्दी

तेज ओलावृष्टि के बाद मौसम में ठंडक बढ़ और लोगों को देर शाम धूजणी छूटने लगी। गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से करीब 10 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। इधर बाड़मेर में भी कल दिन में बारिश के बाद दिन का तापमान गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ।

बीकानेर के बरसलपुर के आसपास हुई ओलावृष्टि के कारण बड़े एरिया में सफेद चादर बिछ गई। साथ ही यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

बीकानेर के बरसलपुर के आसपास हुई ओलावृष्टि के कारण बड़े एरिया में सफेद चादर बिछ गई। साथ ही यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

तालाब बने नजर आए खेत
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पंजाब-राजस्थान के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण इन राज्यों के तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई।

गंगानगर के ग्रामीण एरिया में हुई तूफानी बारिश के बाद यहां खेतों में पानी से भरे नजर आए। उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, धौलपुर में भी कल कई जगहों पर बारिश हुई। कल दिन का सबसे कम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज हुआ।

भरतपुर में भी मंगलवार को हुई ओलावृष्टि से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। बीते दो-तीन दिनों में यहां काफी बरसात भी रिकॉर्ड हुई है।

भरतपुर में भी मंगलवार को हुई ओलावृष्टि से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। बीते दो-तीन दिनों में यहां काफी बरसात भी रिकॉर्ड हुई है।

तेज बरसात से साथ ओलावृष्टि

नदबई में मंगलवार शाम 4.30‎ बजे तेज बरसात के साथ 20 से 25 मिनट तक‎ ओले पड़े। वहीं नगर में सवा घंटे में 56 एमएम‎ बरसात हुई तथा 5 से 7 मिनट तक चने के‎ आकार के ओले पड़े। नगर में तेज बरसात से‎ बाजारों में पानी भर गया।

वहीं तापमान में भी‎ गिरावट आई है। नदबई (भरतपुर) में कस्बा सहित ग्रामीण‎ क्षेत्र में मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे तेज‎ बारिश के साथ ओले गिरे। नदबई में ओलावृष्टि‎ से लोग पेड़ों व छतों के नीचे दुबकते हुए नजर‎ आए।

नगर में एक घंटे में 56 एमएम बरसात होने से‎ रास्तों में जलभराव की समस्या बनी रही। शाम‎ करीब साढे़ 4 बजे हल्की बरसात शुरू हुई।‎ बरसात की गति तेज होते ही चने आकार के‎ ओले गिरने लगे।

जिससे नगर के चूड़ी बाजार से‎ इंदिरा सर्किल, चमनपुरा मौहल्ला आदि स्थानों पर‎ पानी भर गया। तहसील कार्यालय के कानूनगो‎ श्यामसुन्दर सोनी ने सवा घंटे में 56 एमएम‎ बरसात दर्ज होना बताया है।‎

रेगिस्तानी जिलों में भी बीते कई दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को बाड़मेर शहर व आसपास के एरिया में बारिश हुई।

रेगिस्तानी जिलों में भी बीते कई दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को बाड़मेर शहर व आसपास के एरिया में बारिश हुई।

बाड़मेर में पांचवें दिन भी बारिश
बाड़मेर‎ में भी पांचवें दिन भी बारिश हुई।‎ मंगलवार दोपहर बाद करीब 2 बजे अचानक‎ मौसम बदला और देखते ही देखते‎ तेज हवा के साथ बौछारें गिरनी शुरू‎ हुई।

करीब 15-20 मिनट तक चली‎ इस बारिश से सड़कों पर पानी का‎ भराव हो गया। पानी भराव के कारण‎ कई खुले नालों में बाइक चालक गिर‎ गए तो कहीं पानी में वाहन फंस गए।‎

इन जगहों पर हुई बारिश

जगहबारिश (MM)
शेरगढ़ (बांसवाड़ा)13
जालौर16
रानीवाड़ा (जालौर)13
डेगाना (नागौर)20
मेड़ता (नागौर)46
प्रतापगढ़38
भादरा (हनुमानगढ़)16
शाहबाद (बारां)15
फुलेरा (जयपुर)24
कठूमर (अलवर)17
कोटकासिम (अलवर)13
रायसिंह नगर (गंगानगर)23
बाड़मेर13
लालसोट (दौसा)13
सवाई माधोपुर45
चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर)17
गंगापुर सिटी10
बज्जू (बीकानेर)12
बदनौर (भीलवाड़ा)10
सपोटरा (करौली)42
करौली20
बीदासर (चूरू)45
ब्यावर (अजमेर)32
रूपनगढ़ (अजमेर)17
गोगुंदा (उदयपुर)26
कोटड़ा (उदयपुर)20
पीपलू (टोंक)12
बाड़मेर13
लालसोट (दौसा)13

प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर31.818.4
बाड़मेर34.123
बीकानेर33.8
22.2
चूरू32.121.6
जयपुर32.421.6
जैसलमेर35.522.5
कोटा33.423
गंगानगर3019.2
उदयपुर29.818.4
जोधपुर3522.3

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!