महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । सीएसडी कैंटीन में सामान लेने आए व्यक्ति का बैग चोर चुरा ले गए। पुलिस ने बैग मालिक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। गांव पालड़ी पनिहार निवासी धर्मपाल ने दी शिकायत में बताया कि वह शहर में सीएसडी कैंटीन से सामान लेने के लिए आया था। जब वह कैंटीन में सामान लेने के लिए अंदर आया तो उसका बैग चोरी हो गया।
उस वक्त कर्मचारियों का रेस्ट हो चुका था। उसे प्यास लगी थी। वह अपने बैग को कुर्सी पर छोड़ कर पानी पीने के लिए वाटर कूलर पर गया और पानी पीकर फिर वापस आया तो देखा कि उसका बैग वहां पर नहीं मिला। इसके बाद उसने वहां पर उपस्थितजनों से अच्छी तरह से सभी से पूछताछ की, परंतु बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि बैग में 40,000 रुपए नकद व पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट की कॉपी थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।
यह भी पढ़े –
- तिवारी गोसेवक के साथ-साथ समाज के सजग प्रहरी थे : रामविलास शर्मा
- School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, ईद के दिन भी खुला है स्कूल
- बाबा जयरामदास धर्मशाला में हुआ आठ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ
- BREAKING NEWS : नारनौल में JJP को बड़ा झटका:नप चेयरमैन कमलेश सैनी ने छोड़ी पार्टी
- चौ. धर्मबीर सिंह ने पंच से की थी शुरुआत, अब सर्वोच्च पंचायत में कर रहे भिवानी-महेंद्रगढ़ का प्रतिनिधित्व