- शहरवासी पानी के महत्व को समझते हुए इसे बर्बाद न करें तथा जरूरत के अनुसार ही इसका उपयोग करें
महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । शहर में आज से सप्लाई के पानी में कटौती शुरू हो रही है, अब नहर में पानी आने तक यह कटौती जारी रहेगी। यानि विभाग जलघर के टैंकों में बचे 10 दिन के पानी को अब अल्टरनेट सिस्टम अपनाकर 20 दिन चलाएगा। इसलिए शहरवासी पानी के महत्व को समझते हुए इसे बर्बाद न करें तथा जरूरत के अनुसार ही इसका उपयोग करें।
सिंचाई विभाग ने इस बार नहर में 30 अप्रैल को आए पानी से गर्मी के मौसम में मानव ही नहीं पशुओं को भी पानी के लिए परेशानी न आए, सबसे पहले क्षेत्र के जोहड़ व पानी के टैंकों को भराया गया था। 5 मई को नहर का पानी बंद हो गया था।
अब शेड्यूल के हिसाब से 21 दिन बाद यानि 26 मई को नहर में पानी आना चाहिए, परंतु नहर में पानी आने में कुछ देरी का अनुमान लगाकर ही जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने देवास जलघर के टैंकों में बचे लगभग 10 दिन के पानी को अल्टरनेट सिस्टम अपनाकर 20 दिन चलाने को लेकर सोमवार यानि आज से काम शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार नहर में पानी एक जून कर आने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़े –
- तिवारी गोसेवक के साथ-साथ समाज के सजग प्रहरी थे : रामविलास शर्मा
- School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, ईद के दिन भी खुला है स्कूल
- बाबा जयरामदास धर्मशाला में हुआ आठ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ
- BREAKING NEWS : नारनौल में JJP को बड़ा झटका:नप चेयरमैन कमलेश सैनी ने छोड़ी पार्टी
- चौ. धर्मबीर सिंह ने पंच से की थी शुरुआत, अब सर्वोच्च पंचायत में कर रहे भिवानी-महेंद्रगढ़ का प्रतिनिधित्व