महेंद्रगढ़ @ कानोड न्यूज | पुलिस की साइबर टीम ने गांव भुंगारका निवासी मनीष कुमार के साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए बैंक खाते से निकाली गई रकम वापस दिलाई। पीड़ित ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और ऑनलाइन पोर्टल साइबरक्राइम.जीओवी.इन पर शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उसके खाते से करीब 50 हजार रुपए निकाल लिए हैं। पीड़ित की शिकायत थाना नांगल चौधरी में स्थित साइबर हेल्प डेस्क की टीम के पास पहुंची।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा साइबर हेल्प डेस्क की टीम को ऑनलाइन फ्राड की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई कर सहायता करने के लिए निर्देश दिए गए। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की गई, जिससे पीड़ित के पैसे वापस आ गए। पीड़ित मनीष कुमार ने बताया था कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आयी। कॉलर ने पीड़ित से क्रेडिट कार्ड से संबंधित बात करते हुए लालच देकर झांसे में ले लिया और संबंधित जानकारी व ओटीपी पूछकर करीब 50 हजार पैसे निकाल लिए। इस मामले में साइबर हेल्पडेस्क की टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए पीडि़त के खाते से निकाले गए 50 हजार रुपए वापस करवा दिए हैं। साइबर हेल्पडेस्क की टीम ने मामले की जांच की और संबंधित बैंक व कंपनी से संपर्क कर पीड़ित के पैसे वापिस दिलवाए। पीड़ित मनीष कुमार के पैसे वापिस मिलने पर उसने पुलिस का धन्यवाद किया है।
यह भी पढे –
- तिवारी गोसेवक के साथ-साथ समाज के सजग प्रहरी थे : रामविलास शर्मा
- School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, ईद के दिन भी खुला है स्कूल
- बाबा जयरामदास धर्मशाला में हुआ आठ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ
- BREAKING NEWS : नारनौल में JJP को बड़ा झटका:नप चेयरमैन कमलेश सैनी ने छोड़ी पार्टी
- चौ. धर्मबीर सिंह ने पंच से की थी शुरुआत, अब सर्वोच्च पंचायत में कर रहे भिवानी-महेंद्रगढ़ का प्रतिनिधित्व